Delhi Capitals beat the Kings XI Punjab in their first match of IPL 2020 in Dubai where the nailbiter ended in super over match. On being asked about the performance of his team Punjab's opener batsman Mayank Agarwal who scored a brilliant 89 of 60 balls.
आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला बेहद शानदार रहा. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया यह मैच टाई हुआ. इस बीच रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.
#MayankAgarwal #DCvsKXIP #IPL2020